पीएम मोदी की साधना से विपक्ष को क्या है आपत्ति
सोनम May 31, 2024, 13:00 PM IST लोकसभा चुनाव के आखिरी यानी सातवें चरण के लिए भी चुनाव प्रचार थम चुका है. इस साइलेंट आवर में प्रधानमंत्री तमिलनाडु के कन्याकुमारी में 45 घंटे की मौन साधना कर रहे हैं. उन्होंने भगवति अम्मन मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मौन व्रत शुरू कर दिया.