Taal Thok Ke: हमारी ज़मीन पर `चीन` का सच क्या है? कांग्रेस को सेना पर शक की आदत? Rahul Gandhi
Aug 20, 2023, 23:44 PM IST
चीन को लेकर राहुल गांधी ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है, लद्दाख दौरे पर गए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चीन की सेना लद्दाख में घुसी है...उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भले ही कहे कि एक इंच जमीन भी चीन के कब्जे में नहीं है..लेकिन लद्दाख के स्थानीय लोग कह रहे हैं कि वो पहले जिस जगह पर अपने जानवरों को चराने के लिए ले जाते थे, वो चारागाह अब चीन के कब्जे में है...ये लोग अब उन चारागाहों में नहीं जा सकते...कुल मिलाकर राहुल गांधी ने ये आरोप लगाया है कि लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर भारत सरकार चाहे जो कहे लेकिन वास्तविक नियंत्रण रेखा यानि LAC पर चीन भारत के हिस्से में घुसकर बैठा है...