UCC.. हर `मर्ज़` की `दवा` है? UCC पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की क्या है सोच?
Jun 28, 2023, 22:54 PM IST
Uniform Civil Code: देश में मुसलमानों के सबसे बड़े धार्मिक संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक बैठक कर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का विरोध जारी रखने का निर्णय लेते हुए कहा है कि वह इस सिलसिले में विधि आयोग के सामने अपनी दलीलों को और जोरदार ढंग से पेश करेगा.