PM Narendra Modi Bill Gates Interview: बिल गेट्स ने देखीनए भारत की नई तस्वीर
सोनम Mar 29, 2024, 12:37 PM IST PM Narendra Modi Bill Gates Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के साथ मुलाकात की। ये मुलाकात प्रधानमंत्री आवास पर हुई। इस दौरान बिल गेट्स ने मोदी का इंटरव्यू लिया। उन्होंने AI पर भी सवाल पूछा। जिसका जवाब पीएम मोदी ने देते हुए कहा, हमारे यहां जब बच्चा पैदा होता है, तो मां को 'आई' भी बोलता है और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) भी बोलता है।