जब नीतीश ने छुए पीएम मोदी के पैर
सियासत को संकेतों का खेल कहा जाता है। जो दिखता है, मायने उससे कहीं ज़्यादा गहरे होते हैं। दरभंगा में जनसभा के दौरान ऐसा ही संकेत देखने को मिला जो बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश की सियासत में कई संदेश छोड़ गया। दरअसल दरभंगा में AIIMS के शिलान्यास के दौरान नीतीश की एंट्री हुई और कुछ ऐसा हुआ कि पीएम मोदी कुर्सी से खड़े हो गए। असल में नीतीश पीएम मोदी के पास गए और उनके पैर छूने की कोशिश की, ये देख सीएम नीतीश कुर्सी से उठ खड़े हो गए।