288 जिंदगियों को कब मिलेगा न्याय? 793 घायलों को किया गया डिस्चार्ज
Jun 04, 2023, 10:55 AM IST
बालासोर हादसे में 288 लोगों की जान गई. 793 घायलों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वहीं, 382 घायलों का इलाज अब भी जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है. अब लाइन क्लियर करने की कवायद जारी है.