Red Attack in Dantewada Again: आखिर कब होगी `लाल आतंक` पर Surgical Strike ?
Apr 26, 2023, 18:50 PM IST
दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों ने गश्त करके लौट रहे DRG के जवानों की गाड़ी पर IED ब्लास्ट किया है. इस हमले में 11 जवान वीरगति को प्राप्त हुए है. वीडियो में देखें नक्सलियों ने कैसे इस कायराना हमले को अंजाम दिया.