DNA: टनल रेस्क्यू..कहां है सबसे बड़ी दिक्कत?
Nov 18, 2023, 18:18 PM IST
Uttarkashi Tunnel Collapse Update: टनल में फंसे हुए 40 लोगों को 150 घंटे के करीब वक्त हो गया है. Rescue Operation आधे से ज्यादा पूरा हो चुका है। अब मजदूरों के अगले कुछ घंटों में सुरक्षित बाहर निकलने की उम्मीद जगी है। 40 लोगों को टनल से बाहर निकाले में 3 फीट Diameter के ये Pipes संजीवनी साबित हो रहे हैं, क्योंकि इन्हीं पाइप के जरिये मजदूरों को टनल से बाहर निकाला जायेगा। इसलिए मलबे वाले हिस्से में इन पाइप्स को बिछाया जा रहा है।