Sandeshkhali Violence Update: कौन है संदेशखाली मामले का आरोपी शेख शाहजहां?
सोनम Feb 17, 2024, 02:11 AM IST Sandeshkhali Violence Update: संदेशखाली केस को लेकर बंगाल में सियासी बवाल जारी है। बीजेपी के केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने पूरे मामले की शिकायत राज्यपाल से की है। मामला महिलाओं के शोषण से जुड़ा है। इसके बावजूद ममता बनर्जी के रुख को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। मामले का मुख्य आरोपी TMC नेता शेख शाहजहां को बताया जा रहा है और वो फरार है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी और उनकी पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिशों में हैं। बीजेपी का आरोप है कि- बंगाल के संदेशखाली में शेख शाहजहां महिलाओं की अस्मिता से खिलवाड़ करता रहा और ममता सरकार चुप रही ।