Chandrayaan 3: PM ने वैज्ञानिकों को कौन सा नया चैलेंज दिया? अंतरिक्ष में `अगस्त क्रांति` को सैल्यूट
Aug 26, 2023, 21:34 PM IST
प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु में वैज्ञानिकों से मिले. इस दौरान पीएम मोदी ने पीठ थप-थपाकर इसरो चीफ का अभिनंदन किया.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने सवाल उठाया कि पीएम मोदी ने कैसे इस जगह का नाम शिवशक्ति रख दिया। राशिद अल्वी ने कहा कि चांद की उस जगह के मालिक मोदी नहीं हैं। कांग्रेस नेता का कहना था कि इस नामकरण के बाद दुनिया अब हम पर हंसेगी।