Kasam Samvidhan ki: 24 में मोदी के खिलाफ कौन, I.N.D.I.A कब तक मौन ? I.N.D.I.A. Alliance
Aug 27, 2023, 23:28 PM IST
2024 चुनाव में मोदी सरकार को हराने के लिए बने...विपक्ष के गठबंधन I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होनी है...तीसरी बैठक में कुछ और पार्टियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है...यानि गठबंधन को और मजबूती देने की तैयारी हो रही है..लेकिन गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर कुछ सवाल खड़े हो रहे हैं...मसलन...क्या विपक्ष के गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है...क्या विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. में पीएम पद के चेहरे पर अंदर ही अंदर कोई घमासान चल रहा है