France Violence: फ्रांस को जला रहे लोग कौन हैं? दंगाइयों के आगे क्यों बेबस हुई मैक्रों सरकार?
Jul 02, 2023, 15:50 PM IST
France Violence: एक पुलिस शूटआउट में 17 साल के टीनेजर की मौत के बाद बीते 6 दिनों से फ्रांस दंगों की आग में झुलस रहा है. अब तक करीब 1 हजार दंगाई गिरफ्तार हो चुके हैं. लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही है.