Taal Thok Ke: कौन असली हिन्दू, कौन नक़ली? 24 में किसका `हिंदुत्व` चलेगा?
Oct 01, 2023, 21:40 PM IST
Rahul Gandhi On Hindus: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदू धर्म पर आर्टिकल लिखा है. राहुल गांधी ने किसी भूभाग से बांधने को हिंदू धर्म की अवमानना बताया. राहुल ने लिखा कि हिंदू समस्त जगत को अंगीकार करता है. हिंदू धर्म कुछ मान्यताओं तक सीमित नहीं है. सच को स्वीकार करने का मार्ग हिंदू धर्म है.