मुंबई के घाटकोपर में हुए होर्डिंग हादसे का जिम्मेदार कौन
सोनम May 15, 2024, 00:14 AM IST मुंबई में सोमवार को आंधी के कारण घाटकोपर इलाके में एक विशालकाय होर्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में मरने वालों की संख्या मंगलवार तड़के बढ़कर 14 हो गई और कम से कम 74 लोग घायल हुए हैं. वहीं, इस हमले की जिम्मेदारी को लेकर भी बवाल जारी है. बीएमसी और रेलवे पर इस हादसे को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.