News 100: बेंगलुरु धमाके का मास्टरमाइंड कौन?
Mar 02, 2024, 07:19 AM IST
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में बम विस्फोट हुआ, जिसमें 10 लोग घायल हो गए। बम स्क्वॉड, फोरेंसिक और NIA की टीम विस्फोट की जांच कर रही है।घटना के बाद सबसे पहले फायर ब्रिगेड और व्हाइटफील्ड पुलिस ने बताया कि सिलेंडर में विस्फोट हुआ है। जब हम मौके पर पहुंचे तो कैफे की दीवार पर लगा शीशा टूटकर टेबल पर बिखरा पड़ा था।