Israel-Hamas War Updates: इजरायल-हमास युद्ध में कौन `पीड़ित`?
Oct 21, 2023, 04:18 AM IST
पूरा पाकिस्तान सुबह-शाम गाज़ा के नाम मज़हबी बाजा बजा रहा है।... मुग़ालता ये कि गाज़ा को इज़रायल से वही बचाएगा।कराची, लाहौर, इस्लामाबाद में लंबी रैलियां निकली जा रही हैं। तकरीरें की जा रही हैं।..सीन बनाया जा रहा है कि क़यामत फिलिस्तीन पर नहीं दुनिया के सारे मुसलमानों पर आई हुई है।