कौन है दिल्ली का फ्लाइट वाला VIP चोर?
अगर आप प्लेन में अपने बैग में ज्वैलरी या कैश लेकर चलते हैं। तो आपको हैरान करने वाली ये खबर है। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है। जो सिर्फ हवाई जहाज में ही चोरी करता था और इससे उसने एक होटल तक खऱीद लिया। दिल्ली का फ्लाइट वाला चोर गेस्ट हाउस का मालिक। दिल्ली का रहने वाला और सिर्फ हवाई जहाज में चोरी। यूं तो आपने कई चोर और उनकी कहानी सुनी होगी। लेकिन दिल्ली का ये चोर सबसे अलग है। क्योंकि ये चोर चोरी करने के लिए आसमान तक पहुंच जाता l था जी हां दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है। जो सिर्फ हवाई जहाज में चोरी करता था और इतना ही नहीं वो अब तक 1 साल के अंदर 200 फ्लाइट्स तक ले चुका था और इस कमाई से अब वो एक होटल का मालिक तक बन चुका है।