कौन हैं पिंक गाऊन में कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर मौजूद नैंसी त्यागी?
जिस कार्पेट पर रहता है सेलिबिट्रीज़ का कब्ज़ा. जो दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक है. उस पर यूपी की एक बेटी अपना खुद का सिला हुआ गाऊन पहनकर पहुंचती है और पूरी दुनिया पर छा जाती है. 20 किलो के पिंक गाऊन में कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर मौजूद ये हैं. फैशन INFLUENCER नैंसी त्यागी. यूपी के छोटे से गांव से आने वाली नैंसी त्यागी अपने इंस्टाग्राम पर कपड़ों की सिलाई करते करते कान्स फिल्म फेस्टिवल तक पहुंच गई. जहां एक तरफ कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेसेज बड़े-बड़े डिजाइनर्स की लाखों-करोड़ों की ड्रेस पहनकर जलवा बिखेर रही थी. तो वहीं नैंसी ने खुद ही अपना पूरा आउटफिट तैयार किया. जिसके बाद पूरा सोशल मीडिया उनकी तारीफ करने में लग गया. खुद बॉलीवुड स्टार्स भी उनकी इस कहानी को देख प्रेरित होने लगे और उनके लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने लगे. आइए दिखाते हैं कि आखिर नैंसी त्यागी कौन हैं.