Ayodhya: राम मंदिर निर्माण से लेकर Kothari Brothers के बलिदान की पूरी कहानी
सोनम Jan 18, 2024, 01:50 AM IST राम मंदिर के लिए दो सगे भाइयों का बलिदान कौन भूल सकता है । कौन भूल सकता है कोलकाता के कोठारी बंधुओं को...जिन्होंने रामलला के अधिकार के लिए सीने पर गोली खाई थी । आपमें से बहुत से लोगों को कोठारी बंधुओं की कुर्बानी के बारे में पता होगा...लेकिन जिस दिन श्रीराम की धरती पर उन्होंने प्राण त्यागे थे...उस दिन उनके घर में क्या हुआ था...उनके माता-पिता पर क्या बीत रही थी...उनकी बहन किस हाल में थी...वो कहानी बहुत भावुक करने वाली है । कोठारी बंधुओं की बहन पूर्णिमा कोठारी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्या आई हैं । और आज उन्होंने ज़ी न्यूज़ पर राम मंदिर निर्माण से लेकर अपने भाई के बलिदान की पूरी कहानी बताई ।