बिहार से मोदी मंत्रिमंडल में कौन-कौन होगा शामिल
सोनम Jun 08, 2024, 17:25 PM IST Modi Cabinet Formula: कल शपथ लेने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में बिहार से किस पार्टी की कितनी हिस्सेदारी होगी. इसका फॉर्मूला तय हो गया है. सूत्रों के मुताबिक बिहार से BJP और JDU के 3-3 मंत्री बनाए जाएंगे. वहीं LJP से चिराग पासवान और HAM से जीतनराम मांझी मंत्री बनाए जा सकते हैं. बिहार से मंत्रियों के चुनाव में जाति समीकरण का भी ख्याल रखा जाएगा. बिहार से एक जाति के एक ही मंत्री बनाया जा सकता है. ऐसी संभावना है कि आज देर रात तक मोदी मंत्रिमंडल के लिए शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम फाइनल हो सकते हैं.