Baba Balaknath: राजस्थान में चलेगा `बालकनाथ` का राज?
Dec 06, 2023, 04:18 AM IST
सूत्रों का कहना है कि वसुंधरा राजे इस रेस में आगे चल रही हैं। हालांकि बाबा बालकनाथ रेस में थोड़े पीछे ज़रूर हैं लेकिन रेस से बाहर नहीं हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि उनका राजनीति अनुभव कम है इसलिए पार्टी आलाकमान उनके नाम पर थोड़ा हिचकिचा रहे हैं। योगी आदित्यनाथ जब मुख्यमंत्री बने तब वो पांच बार सांसद का चुनाव जीत चुके थे, जबकि बालकनाथ 2019 में पहली बार सांसद बने और राजनीतिक अनुभव की कमी उनके आड़े आ रही है।