Israel Hamas Hostages: बंधकों की डील में किसकी जीत?
Nov 27, 2023, 02:33 AM IST
सीज़फायर के दूसरे दिन हमास ने देर रात इजरायली बंधकों के दूसरे बैच को रिहा कर दिया. इज़रायली बंधकों को लाने के लिए रेड क्रॉस कर्मचारी गाज़ा पहुंचे। जहां हमास के आतंकियों ने एक-एक कर 13 इज़रायलियों और थाईलैंड के 4 नागरिकों को उनके सुपुर्द किया। इन सभी को रेड क्रॉस की गाड़ियों से यानि सभी 17 बंधकों को स्पेशल बसों में बिठाया गया और पूरी सुरक्षा के साथ सड़क मार्ग से नज़दीकी इज़रायली शहर की तरफ ले जाया गया। जो लोग 50 दिन बाद अपनों से मिले वो अपने जज़्बातों पर काबू नहीं कर सके। खासतौर पर वो माता-पिता जिनके छोटे-छोटे बच्चे आतंकी संगठन हमास के कब्ज़े में थे। जैसे ही इन अभिभावकों ने अपने बच्चों को देखा बांहे फैलाकर उन्हें खुद में समेट लिया। ये दृष्य़ बेहद भावुक करने वाला है।