भारत-नीदरलैंड मुकाबले में आज जीत किसके नाम ?
Nov 12, 2023, 14:45 PM IST
आज बेंगलुरू में दोपहर 2 बजे से भारत और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा. बता दें मुकाबला बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. कहने को तो इस मैच से सेमीफाइनल पर कोई असर नहीं पड़ेगा. भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. मगर 15 तारीख को सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इस मैच में भारत अपनी तैयारियों को और पक्की करना चाहेगा. इसके साथ ही आपको बता दें चिन्नास्वामी का मैदान विराट कोहली के लिए बेहद खास माना जाता है. स्टेडियम के बाहर कोहली के 49 वनडे शतकों की झलक दिखाई गई है. अगर आज के मुकाबले में भी कोहली ने शतक लगा दिया. तो वनडे के इतिहास में वो सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके साथ ही भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी ली है. अब बस ये देखना है कि जीत किसके नाम होती है.