`योगी` राज में नपेगा माफिया `अतीक` का पूरा खानदान, पुराना गुनाह, हिसाब नया
Apr 07, 2023, 17:19 PM IST
उमेश पाल केस में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है. लेकिन अब उत्तर प्रदेश की पुलिस ने माफिया अतीक के पूरे खानदान पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. लखनऊ के कारोबारी मोहित जायसवाल के अपहरण मामले में अतीक के बेटे की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है.