कौन है दिल्ली में दहशत फैलाने वाला हिमांशु भाऊ गैंगस्टर?
सोनम Jun 25, 2024, 21:40 PM IST अब खबर दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी सुरक्षा की. कहते हैं, अपराध की दुनिया में दबदबा. उम्र या तजुर्बे से नहीं. बल्कि गुनाहों के किताब में दर्ज वारदातों से तय होता है. हिमांशु भाऊ और लॉरेंस बिश्नोई. ये दो ऐसे गैंगस्टर हैं...जो दिल्ली और आसपास के इलाके में अपराध के बोर्ड पर सांप और सीढ़ी का खेल. खेल रहे हैं...31 साल के लॉरेंस बिश्नोई का गैंग तो पहले से ही पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है और अब 21 साल के हिमांशु भाऊ के गैंग ने बीते एक हफ्ते में दो बड़ी वारदात को अंजाम देकर क्राइम वर्ल्ड में नई सनसनी फैला दी है.