JPNIC पर LDA ने जड़ा ताला, उसके बाद अखिलेश ने ये कर दिया
Oct 11, 2023, 23:42 PM IST
Akhilesh In Lucknow: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हाल ही में जयप्रकाश नारायण की जयंती पर लखनऊ गए थे. दरसल अखिलेश पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण करने के लिए JPNIC सेंटर पहुंचे थे. लेकिन इसके पहले ही LDA ने जेपीएनआईसी के गेट पर ताला लगा दिया. गेट बंद होने कि वजह से अखिलेश JPNIC का गेट फांदकर अंदर चले गए.