सीमा पर हिंदुओं के कितने `नर्किस्तान`?
सोनम Aug 12, 2024, 02:00 AM IST एक तरफ बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है...तो दूसरी तरफ बांग्लादेश पर आतंकियों की नापाक नजर है....बांग्लादेश में एक हफ्ते के अंदर सबकुछ बदल गया है....शेख हसीना सरकार का इस्तीफा हो चुका है...अंतरिम सरकार का गठन भी किया जा चुका है....और इस सबके बीच सरहद पार बैठे दहशतगर्द अब बंग्लादेश को पाकिस्तान बनाने की नापाक साजिश में जुट गए हैं.....शेख हसीना के इस्तीफे पर आतंकियों के अड्डों में जश्न मनाया जा रहा है....और प्लानिंग हो रही है.....बांग्लादेश को TERROR का नया EPICENTRE बनाने की....