देश में अचानक क्यों बढ़ने लगे हैं आई फ्लू के मामले?
Jul 29, 2023, 14:20 PM IST
Eye Flu Care: यदि आपमें आई फ्लू के लक्षण दिखे रहे हैं तो इस बारे में किसी विशेषज्ञ से संपर्क करके इलाज कराएं. अपने आप यानी खुद से ही या ओवर द काउंटर दवाओं या मेडिकल स्टोर वाले से पूछकर खरीदी गई आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल न करें, इससे जोखिम बढ़ सकता है.