अमेरिका ने माना...भारतीय मसाले सुरक्षित
सोनम May 24, 2024, 17:10 PM IST जिन भारतीय मसालों से हांगकांग और सिंगापुर को आपत्ति है, उन्हीं मसालों से अमेरिका को कोई दिक्कत नहीं है. अमेरिकन स्पाइस ट्रेड एसोसिएशन ने बताया कि एथिलीन ऑक्साइड ट्रीटेड मसाले सुरक्षित है. भारतीय मसाला उद्योग पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं. कुछ ब्रांडेड मसालों में सेहत के लिए खतरनाक एथिलीन ऑक्साइड पाए जाने की रिपोर्ट सामने आई थी. जिसके बाद सिंगापुर और हांगकांग ने कुछ भारतीय मसाला ब्रांड पर रोक लगा दी.