NEW PARLIAMENT के उद्धाटन विवाद पर BSP सुप्रीमो Mayawati ने PM Modi का समर्थन क्यों किया
May 25, 2023, 16:52 PM IST
SPEED NEWS: NEW PARLIAMENT के उद्धाटन विवाद पर BSP सुप्रीमो Mayawati ने प्रधानमंत्री द्वारा नए संसद के उद्धाटन का समर्थन किया है, उन्होंने कहा कि जिसने नए संसद को बनाया उसको इसके उद्धाटन करने का हक है। इससे पहले देश की 20 पार्टियों ने संसद के उद्धाटन के कार्यक्रम में जाने से इनकार कर दिया था।