TTK: एंकर ने पूछा क्या है G20? सपा प्रवक्ता ने कुत्ते पकड़ने वाली बात क्यों कह दी ?
Sep 11, 2023, 18:40 PM IST
TTK: राजधानी दिल्ली में दो दिनों तक चलने वाले जी 20 समिट का आगाज 9 सितंबर को हुआ. समिट(G 20 Summit Delhi) के पहले दिन सदस्य देशों के बीच आर्थिक सहयोग के मुद्दे पर चर्चा हुई और कुछ फैसले लिए गए. जी 20 समिट के दौरान पूरी दुनिया ने भारत की तारीफ़ की। पर विपक्ष इस मुद्दे पर भी सियासत करने में लग गए हैं