रामनवमी से ममता को क्यों नफरत ?
सोनम Apr 16, 2024, 20:00 PM IST बंगाल के सिलीगुड़ी में ममता बनर्जी की रैलीन हुई है. ममता बनर्जी का बड़ा बयान बोलीं, यहां बीजेपी नहीं आने वाली वो एनआरसी करके आपको भगा देंगे. ममता ने कहा कि BJP यूनिफॉर्म सिविल कोड लाएगी. जिससे आपके धर्म का कोई अस्तिस्त्व नहीं रहेगा.