क्या शुभ नहीं इस बार है नवरात्रि?
Oct 02, 2024, 16:45 PM IST
विद्वानों की मानें तो पालकी पर मां का आगमन ये भी संकेत देता है कि विश्व में हिंसा और द्वेष के मामले बढ़ सकते हैं. इस वक्ति दुनिया हिंसा का ऐसा दौर देख रही है जब कई देश एक दूसरे से लड़ रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे विश्व युद्ध और जंग के मुहाने पर खड़ा. इजरायल और ईरान रूस और यूक्रेन की तस्वीरें इसी ओर इशारा कर रही हैं. वहीं ब्रिटेन, बांग्लादेश और मणिपुर हिंसा की तस्वीरें भी कम विचलित करने वाली नहीं रही हैं. और अब विद्वानों जो संकेत दे रहे हैं. उसे मानें तो क्या आने वाले दिनों में हिंसा अपने चरम पर होगी.