Eye Flu: दिल्ली-NCR...क्यों फैल रहा है `आंखों का बुखार` ? जानिए आईफ्लू से कैसे बचें | Conjunctivitis
Jul 28, 2023, 14:30 PM IST
Eye Flu: बरसात के मौसम में आंखों का इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में भी इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कंजक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) आंखों की एक बीमारी है, जिसे आंख आना,आंखों का गुलाबी होना या पिंक आई भी कहते हैं.