France Riots: फ्रांस में दंगे की आग बार-बार क्यों सुलगती है...देखिए WORLD AT WAR में
Jul 01, 2023, 23:17 PM IST
100 घंटे से ज्यादा समय से पेरिस समेत फ्रांस के कई शहर हिंसा की चपेट में हैं । फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को ईयू की मीटिंग छोड़कर अपने देश लौटना पड़ा है । हजारों पुलिसकर्मी तैनात हैं लेकिन फिर भी हिंसा थम नहीं रही है । मैक्रों सरकार फ्रांस में आपातकाल लगाने के संकेत भी दे रही है ।