इज़रायल-फ़िलिस्तीन विवाद में यरूशलम का मुद्दा क्यों ?
Nov 11, 2023, 23:33 PM IST
इज़रायल और हमास के बीच बीते कई दिनों से युद्ध चल रहा है। इस युद्ध के बीच कई बार आप यरूशलम का नाम भी सुनते होंगे। आपके मन में भी सवाल आता होगा कि जंग तो हमास और इज़रायल के बीच है तो फिर यरूशलम के नाम की इतनी चर्चा क्यों है ? आख़िर यरूशलम का इज़रायल और फ़िलिस्तीन से क्या संबंध है ? आख़िर दुनिया के 3 बड़े धर्म यहूदी, ईसाई और मुस्लिम इसी यरूशलम को अपना पवित्र स्थान क्यों मानते हैं ?