अयोध्या के राम मंदिर में तिलक पर क्या लगा बैन?
Jun 23, 2024, 00:34 AM IST
अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद पूरे देश दुनिया के भक्त राम मंदिर में दर्श कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच राम मंदिर ट्रस्ट ने एक बड़ा फैसला लिया है जों भक्तों और पुजारियों को पसंद नहीं आ रहा है. राम मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन करने आने वाले भक्तों के माथे पर अब तिलक नहीं लगेगा. मंदिर ट्रस्ट ने तत्काल प्रभाव से गर्भगृह के पुजारियों को ऐसा करने से रोक दिया है. साथ ही चरणामृत देने पर भी पाबंदी लगा दी है. अब पुजारियों को मिलने वाली दक्षिणा भी दानपेटी में रखी जाएगी. ट्रस्ट के इस निर्णय से पुजारियों में रोष है.