भारत की चाबहार डील से क्यों तिलमिलाया अमेरिका
सोनम Wed, 15 May 2024-12:10 am,
भारत और ईरान ने चाबहार बंदरगाह को लेकर 10 साल के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. समझौते के तहत भारत चाबहार बंदरगाह के कार्गो और कंटेनर टर्मिनल का इस्तेमाल अपनी जरूरतों के हिसाब से करेगा. इस समझौते के एक दिन बाद ही अमेरिका ने संभावित प्रतिबंधों की धमकी दे डाली है.