Manipur में उपद्रवियों के लिए क्यों जारी हुआ Shoot At Sight Order?
May 06, 2023, 12:01 PM IST
मणिपुर में हिंसा काफी बढ़ गई है, हर तरफ आगजनी और तोड़फोड़ के कारण राज्य की स्थिति बेकाबू हो गई है। ऐसे में सरकार ने हर तरफ सेना की तैनाती बढ़ा दी है। हिंसा के कारण लगभग 9,000 लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। जानें क्या है पूरा विवाद और वहाँ क्यों जारी हुआ Shoot At Sight Order?