अमेरिका से डील के बाद जूलियन असांजे रिहा
विकिलीक्स वेबसाइट के संस्थापक जूलियन असांजे आखिरकार ब्रिटेन की जेल से रिहा हो गए हैं. अमेरिका से समझौते के बाद असांजे की रिहाई हुई. सोमवार रात जारी अदालती दस्तावेजों के अनुसार, जूलियन असांजे अमेरिकी अदालत में अपनी आजादी के बदले में सैन्य रहस्यों को उजागर करने का दोष स्वीकार करने के लिए सहमत हो गए हैं. जिससे उनका वर्षों पुराना कानूनी ड्रामा खत्म हो गया. असांजे पर राष्ट्रीय रक्षा जानकारी प्राप्त करने और प्रसारित करने का आरोप है.