क्या नई सरकार में UCC पर फंस गया पेंच?
सोनम Jun 06, 2024, 15:54 PM IST नई सरकार के गठन से पहले JDU ने कई बड़ी मांग रखी है। JDU नेता केसी त्यागी ने अग्निवीर योजना पर कहा कि जिन कमियों पर जनता ने सवाल उठाए हैं उन पर विस्तार से चर्चा की जाए। UCC पर त्यागी ने कहा कि हम इसके विरोध में नहीं है लेकिन सबसे बातचीत इस पर करनी चाहिए. साथ ही केसी त्यागी ने कहा है कि हम बिहार के लिये विशेष राज्य का दर्जा चाहते हैं।