Congress मदर इंडिया, मिस्टर इंडिया, सिस्टर इण्डिया से उभर पाएगा? सुनिए कांग्रेस प्रवक्ता का जवाब
Aug 21, 2023, 20:18 PM IST
यूपी में बीजेपी ने आज कल्याण सिंह की दूसरी पुण्यतिथि हिंदू गौरव दिवस के तौर पर मनाई। अलीगढ़ में पूरी यूपी सरकार तो मौजूद थी ही, दिल्ली से गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि आज जो राम मंदिर बन रहा है, उसमें कल्याण सिंह की कितनी बड़ी कुर्बानी थी।