पहली कैबिनेट में करेंगे 5 वायदे पूरे- Rahul Gandhi...बजरंगदल होगा बैन !
May 13, 2023, 18:29 PM IST
कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी बहुमत से कही ज्यादा सीटें जीत गई है. कांग्रेस की जीत से गदगद राहुल गांधी ने पहली ही कैबिनेट में राज्य की जनता से किए 5 वायदे पूरे करने का ऐलान किया है. क्या पहली ही कैबिनेट बैठक में बजरंगदल बैन हो जाएगा?