क्या मोदी का मिशन होगा 400 पार ?
सोनम May 14, 2024, 23:48 PM IST पीएम मोदी ने वाराणसी से नामांकन करने के दौरान शक्ति प्रदर्शन किया। नामांकन के जरिये पीएम मोदी ने एक संदेश देने की कोशिश की बीजेपी ही जनता के लिए विकल्प है। अब सवाल ये खड़ा होता है कि क्या पीएम मोदी का फैक्टर 400 पार कर पाएगा?