महाराष्ट्र में मोदी के लिए चैलेंज बनेगी MVA?
महाराष्ट्र में मोदी के लिए चैलेंज बनेगी MVA? लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी ने चिंतन के बाद आज एक एक सीट पर उम्म्मीद्वारों के नाम फ़ाइनल किए हैं। MVA का सीधा मुकाबला ब्रांड मोदी के साथ है। इस रिपोर्ट में जानें मोदी को रोकने के लिए MVA ने किस सीट पर किस प्रत्याशी को बिठाया है।