क्या साधना से लोकसभा चुनाव जीतेंगे पीएम मोदी
सोनम May 31, 2024, 18:52 PM IST लोकसभा चुनाव के आखिरी यानी सातवें चरण के लिए भी चुनाव प्रचार थम चुका है. इस साइलेंट आवर में प्रधानमंत्री तमिलनाडु के कन्याकुमारी में 45 घंटे की मौन साधना कर रहे हैं. उन्होंने भगवति अम्मन मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मौन व्रत शुरू कर दिया. प्रशासन की ओर से उनकी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. इसके बाद वो विवेकानंद रॉक मेमोरियल के पास तमिल संत तिरुवल्लुवर की प्रतिमा को देखने भी जा सकते हैं.