PoK को पाकिस्तान से मिले धोखे का DNA टेस्ट, क्या PoK अपने आप भारत का हिस्सा बन जाएगा?
Sep 12, 2023, 23:57 PM IST
अगर PoK से आ रहे बयानों को सुनेंगे तो आपको भी यकीन हो जाएगा कि सीमा पार के कश्मीर ने भारत के साथ विलय का फैसला कर लिया है....यानी वो समय अब दूर नहीं जब PoK में तिरंगा लहराएगा, पूर्व सेनाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का बयान भी कुछ इसी तरफ इशारा कर रहा है...हालांकि ये पहला मौका नहीं है...इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तक कह चुके हैं कि PoK भारत का हिस्सा है और भारत अपना हिस्सा ले कर रहेगा.इसीलिए आज हम DNA में केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह के बयान का विश्लेषण तो करेंगे ही, PoK और वहां के लोगों के साथ हुए धोखे का DNA टेस्ट भी करेंगे....