क्या POK से भारत में मिलेंगे वोट ?
24 की लड़ाई ने अब रूख POK की तरफ कर लिया है। POK पर बीजेपी का एजेंडा क्लियर है। पीओके भारत की हिस्सा था और हमेशा रहेगा। गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है। पीओके पर अपना अधिकार जाने नहीं देंगे। वहीं हिमंता बिस्वा ने तो पीओके की जंग को चुनावी जंग से जोड़ दिया। हिमंता ने कहा कि 400 सीटे इसलिए लाना है क्योंकि पीओके को वापस लाना है। अब सवाल है कि क्या POK का मुद्दा बीजेपी के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित होगा।