त्योहार के नाम पर कानून को तोड़ेंगे ? बकरीद पर 60 `बकरों` की कुर्बानी
Jun 29, 2023, 18:16 PM IST
Bakrid Qurbani in Mumbai Society 2023: बकरीद से पहले मुंबई ने की दो सोसाइटी में तनाव पैदा हो गया है. बकरीद पर कुर्बानी के लिए 60 बकरों को एक सोसायटी में रखा गया था. जिसको लेकर जैन समाज ने कड़ी आपत्ति जताई है. जिसके बाद सोसाइटी में रहने वालों ने Zee News पर कई चीजों को उजागर किया.