Mohali Building Collapse Update: मोहाली! मलबे में फंसे लोग, सेना बनी `देवदूत`!
Dec 22, 2024, 11:26 AM IST
पंजाब के मोहाली में एक बहुमंजिला इमारत ढह गई, मलबे में जबकर एक महिला की मौत हो गई जबकि अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. बहुमंजिला इमारत मोहाली के सोहना इलाके में गिरी...बताया गया कि पास वाली बिल्डिंग में बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, जिससे इमारत की नीव कमजोर हो गई..और वो भरभरा कर गिर गई